मकसद, विचारधारा से लेकर काम करने के तरीके तक… ISIS जैसा ही खूंखार है हमास, हुआ बड़ा खुलासा

# ## International

(www.arya-tv.com) इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच शीर्ष खुफिया सूत्रों ने शुक्रवार को सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस यानी इस्लामिक स्टेट और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास में कई समानताएं हैं और उनकी काम करने की शैली से लेकर मकसद तक एक जैसा ही है. खुफिया सूत्रों ने कहा कि हमास न केवल आईएसआईएस की विचारधारा को स्वीकार करता है बल्कि हत्या के उसके क्रूर तरीके को भी फॉलो करता है. सूत्रों ने यह भी कहा कि आईएसआईएस की तरह हमास भी पश्चिमी दुनिया को अपने दुश्मन के रूप में देखता है.

सूत्रों ने कहा कि हमास और इस्लामिक स्टेट दोनों बच्चों और महिलाओं को बर्बर तरीके से मारने के लिए जाने जाते हैं. साल 2014 में आईएसआईएस ने उत्तरी इराक के सिंजर इलाके में भी यजीदियों का सफाया कर दिया था. सूत्रों ने कहा कि आईएसआईएस और हमास एक ही कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा को मानते हैं. ये दोनों मानव जीवन के प्रति क्रूर हैं, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और इसके लिए वे बेहद हिंसक और बर्बर कृत्यों को अंजाम देते हैं और ये काफी बेरहम होते हैं.

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में सीरिया, यमन, अफगानिस्तान और अन्य देशों में आतंकी संगठन आईएसआईएस पर हमलों के बाद इसके लड़ाकों ने फिलिस्तीन में हमास के प्रभुत्व वाले इलाकों में शरण ली है. सूत्रों ने कहा कि इसी तरह हमास के आतंकियों ने यमन और सीरिया में अलग-अलग मौकों पर आईएसआईएस से मुलाकात की है. हमास से जुड़ी कई वेबसाइटों से पता चलता है कि सिनाई में इस्लामिक स्टेट के सदस्य भी हमास की सैन्य शाखा इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड में शामिल हैं.

खुफिया सूत्रों ने कहा कि यहां यह ध्यान रखना भी अहम है कि हमास ने 2007 के बाद सलाफिया संगठनों को गाजा में काम करने की अनुमति दी थी. उन्होंने कहा कि आईएसआईएस और हमास दोनों भौगोलिक प्रभुत्व पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमास का पैमाना छोटा हो सकता है, मगर इसकी विचारधारा सलाफिया जिहादिया की तरह आईएसआईएस के समान है

सूत्रों ने कहा कि हमास दुनिया भर में इस्लामी शासन स्थापित करना चाहता है और इसकी शुरुआत यहूदियों पर प्रभुत्व जमाकर करना चाहता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमास मोटरसाइकिल, ड्रोन आदि का उपयोग करता है, वह इराक और सीरिया में आईएसआईएस लड़ाकों के समान है. क्योंकि आईएसआईएस के आतंकी भी इसी तरह के मोटरसाइकिल और ड्रोन का यूज करते हैं.

सूत्रों ने बताया कि जैसे आईएसआईएस गैर-मुसलमानों को मारने का आह्वान करता है, वैसे ही हमास के संस्थापकों में से एक खालिद मशाल ने 12 अक्टूबर को दुनिया भर में यहूदियों की हत्या करने का आह्वान किया था. सूत्रों की मानें तो यहूदियों और ईसाइयों के खिलाफ यह जिहाद हमास और आईएसआईएस के बीच स्पष्ट संबंध को दर्शाता है.