क्या आपकी साली भी ड्रग्स के धंधे में शामिल है? समीर वानखेड़े ने दिया ये सॉलेड जवाब

# ## National

(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े पर एक और आरोप लगाया कि उनका परिवार ड्रग्स के कारोबार में शामिल है। मलिक ने ट्वीट करते हुए एक मामले का जिक्र किया, जो 2008 का है। इसपर समीर वानखेड़े ने कहा कि जब मामला हुआ तब वह सेवा में भी नहीं थे।

वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्रीय प्रमुख हैं और उस टीम का हिस्सा थे जिसने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को मुंबई के तट पर क्रूज ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। वानखेड़े ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा, ‘जब जनवरी 2008 में मामला हुआ तब मैं सेवा में भी नहीं था। मैंने 2017 में क्रांति रेडकर से शादी की, फिर भी मैं इस मामले से कैसे जुड़ा हूं?’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े की साली की ड्रग्स मामले में संलिप्तता पर सवाल उठाया था। उन्होंने एक ट्वीट में मामले के विवरण के साथ स्क्रीनशाट साझा किए। उन्होंने कहा, ‘समीर दाऊद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग कारोबार में शामिल हैं? आपको जवाब देना चाहिए क्योंकि उसका मामला पुणे की अदालत में लंबित है। यहां सबूत है।’

वानखेड़े के पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने भी नवाब मलिक के खिलाफ अपने परिवार को क्रूज ड्रग मामले में घसीटने के लिए 1.25 करोड़ के मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने मुंबई हाई कोर्ट से भी अनुरोध किया है कि मीडिया को उनके परिवार के बारे में खबरें देने से रोक दिया जाए।