(www.arya-tv.com) कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गुरुवार को कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें इरफान को गैंगलीडर बताया गया है। इरफान के भाई रिजवान समेत सात अन्य लोग गैंग बनाकर समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। आगजनी कांड को आधार बनाकर इरफान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। जांच के बाद पुलिस अब चार्जशीट दाखिल कर दी है।
सपा विधायक को गैंग लीडर बनाया गया था
जाजमऊ थाने की पुलिस ने दिसंबर 2022 को कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ व शौकत अली को आरोपी बनाते हुए जाजमऊ थाने में धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। सपा विधायक को गैंग लीडर बनाया गया था। मामले की जांच कर रहे फीलखाना थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह की जांच के दौरान गैंग में दो नाम मुरसलीन खान उर्फ भोलू और अज्जन उर्फ एजाज का नाम भी सामने आया। ये दोनों भी गैंग के लिए काम कर रहे थे।
विवेचक सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ, बिल्डर शौकत अली, मुरसलीन खान उर्फ भोलू और अज्जन उर्फ एजाज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद जेल में बंद सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी कराई गई। महाराजगंज जेल में बंद दरफान सोलंकी की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई। बाकी सभी आरोपियों की कोर्ट में उपस्थित कराकर पेशी कराई गई। कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए 3 अगस्त से गैंगस्टर मामले का ट्रायल शुरू करने का आदेश जारी किया है।
कोर्ट में ट्रायल शुरू इरफान समेत अन्य आरोपियों को सजा भी होगी
जाजमऊ केडीए डिफेंस कॉलोनी निवासी महिला बेबी नाज का घर फूंकने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर, नाम बदलकर फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने समेत एक के बाद एक 8 एफआईआर अलग-अलग मामलों में दर्ज की थी। 7 मामलों में पुलिस इरफान सोलंकी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी थी, अब 8वें मामले में भी चार्जशीट दाखिल कर दी है। जल्द ही इन सभी मामलों का भी कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा और इरफान समेत अन्य आरोपियों को सजा भी होगी।
50 करोड़ की संपत्ति और चिह्नित
महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके गैंग में शामिल सदस्यों की पुलिस 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज कर चुकी है। करीब 50 करोड़ की संपत्ति और चिह्नित है। जिसे सीज करने की कार्रवाई अभी बाकी है। यह पूरी संपत्ति गैंगस्ट एक्ट के 14-ए के तहत सीज की गई है।