(www.arya-tv.com) Agra: ताजमहल अपनी खूबसूरती और विवादों को लेकर चर्चाओं में बना रहता है. कभी ताजमहल परिसर में पर्यटक नमाज पढ़ के चले जाते थे, तो कभी ताजमहल के बाहर. अब एक नया मामला सामने आया. आरोप है कि ताजमहल पूर्वी गेट के पास बने मंदिर में विदेशी पर्यटक ने नमाज पढ़ ली. जैसे ही जानकारी अन्य लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पूरा मामला रविवार का बताया जा रहा हैं. रविवार को ईरान के रहने वाले पति और पत्नी ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे. जब वह ताजमहल के पूर्वी गेट से ताजमहल का दीदार करके निकले तो बाहर ही मंदिर बना हुआ है, जहां इस पर्यटक ने नमाज पढ़ी. जैसे ही आसपास के लोगों ने विदेशी पर्यटक को मंदिर में नमाज पढ़ता हुआ देखा तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने ईरानी पति पत्नी को हिरासत में ले लिया. फिर उन्होंने लिखित में माफी मांगी, और कहा कि वह नहीं जानते थे कि यह मंदिर है. नमाज पढ़ने के लिए साफ जगह की जरूरत होती है, हमने साफ जगह देखी तो नमाज पढ़ ली. अब विदेशी पर्यटकों के द्वारा माफी मांगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
