स्पाइस जेट प्रबंधन के खिलाफ किया लड़ाई का ऐलान:बिहार के लोगों के लिए शिवदीप का दर्द!

# ## National

(www.arya-tv.com) विमान सेवाओं को लेकर आए दिन आम लोगों का दर्द उभर कर सामने आता है. पटना समेत अन्य एयरपोर्ट से कई बार एयरपोर्ट पर हंगामे की खबरे आती रही हैं. लेकिन, बिहार के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने एक बार फिर विमान सेवाओं की कुव्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए सोशल मीडिया पर अपना दर्द सांझा किया है. सहरसा में डीआईजी के पद पर तैनात बिहार कैडर के इस आईपीएस अधिकारी ने अपनी पत्नी और बेटी को लेकर जो अपना दर्द सांझा किया है वह आप नीचे पढ़ सकते हैं.

शिवदीप लांडे ने लिखा-

SpiceJet की फ्लाइट (SG-115) मुंबई से सुबह 6:30 बजे उड़ान भरने को प्रस्तावित होती है और इसी फ्लाइट से मेरी बेटी आरहा और पत्नी गौरी भी मुम्बई से दरभंगा आने वाले होते हैं. सुबह 6 बजे की फ्लाइट के लिए आपको कम से कम 3 बजे रात्रि को उठ कर 4 बजे तक उड़ानतल पहुंचना होता है ताकि आप समय पर फ़लाइट बोर्ड कर सकें. हालंकि अभी 8 बज चुकें हैं और सभी यात्रियों को पंक्ति में पिछले 2 घंटे से अधिक खड़े रखने के बाद भी कोई सुचना नहीं है कि फ्लाइट कब प्रस्थान करेंगी, करेंगी या नहीं.ऐसा अनुभव कोई प्रथम बार नहीं हो रहा. मैंने अक्सर बिहार को आने वाली Spicejet फ्लाइट में ये अनुभव किया है. आप खुद सोचिए मुंबई से दरभंगा आने वाले में अत्यधिक वैसे यात्री हैं जो कि मजदूर वर्ग या तो मुंबई के बड़े अस्पताल से इलाज करवा के वापस आ रहे होते हैं या फिर विद्यार्थी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में बिना किसी सूचना के उनके साथ यूं जानवरों जैसा सलूक! क्या ये अपने आप में एक अपराध नहीं..? कम से कम बाकी एयरलाइन्स वाले आपको हर होने वाले बदलाव की सूचना मैसेज या कॉल के माध्यम से प्रदान करते हैं तो फिर Spicejet में ये कैसी व्यवस्था है? मैंने आज ठाना है कि मैं ऐसे अपने बिहारी परिवार की आवाज दबने नहीं दूंगा. मैं SpiceJet के प्रबंधन से इसके खिलाफ उचित लड़ाई लड़ूंगा.

बहरहाल देखना होगा कि आईपीएस शिवदीप लांडे ने स्पाइस जेट प्रबंधन से उचित लड़ाई लड़ने का जिस तरीके से ऐलान किया है उसकी अंतिम परिणति किस रूप में सामने आती है.

टॉप वीडियो