राजस्थान में बीजेपी ने चला एमपी वाला दांव तो ‘रिटायरमेंट’ की उम्र में इन नेताओं की लग जाएगी ‘लॉटरी’

National

(www.arya-tv.com) राजधानी जयपुर में 25 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के शंखनाद के साथ बीजेपी में टिकट को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। बीजेपी चुनाव समिति राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में कई सीटों पर टिकट के लिए अपनी राय लगभग तय कर चुकी है।

इस बीच सियासी गलियारों में यह मुद्दा गर्मा रहा कि, क्या बीजेपी राजस्थान में भी एमपी वाला दाव खेलने वाली है? अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की लॉटरी लग जाएगी, जो 70 प्लस के हैं। आइए जानते हैं ऐसे नेताओं के बारे में…

सूर्यकांता व्यास

सूर्यकांता व्यास, सूरसागर विधायक: जोधपुर के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से 85 वर्षीय सूर्यकांता व्यास विधायक हैं, जो वर्ष 2008 से लगातार हर विधानसभा चुनाव में जीती हैं और लगातार इस क्षेत्र की विधायक रही हैं।

विधायक सूर्यकांता को वसुंधरा राजे ग्रुप का विधायक माना जाता है। विधायक व्यास 1990 से अब तक सात बार विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं।

किरोड़ी लाल मीणा

किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद: बीजेपी के दिग्गज राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा करीब 72 साल के हैं। इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा पांच बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं। वर्तमान में राज्यसभा सांसद है। माना जा रहा है कि बीजेपी इन्हें राजस्थान के चुनाव में उतार सकती है।

वासुदेव देवनानी

वासुदेव देवनानी: अजमेर उत्तर विधानसभा से वासुदेव देवनानी वर्तमान में विधायक भी हैं, जिनकी उम्र 73 वर्ष है। वासुदेव देवनानी आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं। इसके अलावा देवनानी दो बार बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

नरपत सिंह राजवी

नरपत सिंह राजवी: भाजपा नेता नरपत सिंह राजवी 71 वर्ष के हैं, जो बीजेपी के कद्दावर मुख्यमंत्री और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दामाद हैं। नरपत सिंह राजवी बीजेपी की वसुंधरा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं।

कालीचरण सराफ

कालीचरण सराफ: बीजेपी के दिग्गज नेताओं में कालीचरण सराफ का नाम भी शामिल है, जो 72 साल के हैं। कालीचरण वसुंधरा सरकार के दौरान मंत्री भी रह चुके हैं। इस दौरान भाजपा नेता कालीचरण का राजनीतिक कार्यक्षेत्र जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट रही है।

मोहन राम चौधरी

मोहन राम चौधरी: नागौर से बीजेपी की वर्तमान विधायक मोहन राम चौधरी भी इस विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। जिनकी उम्र 72 साल है। ऐसे में अगर BJP एमपी वाला दाव चलाती हैं, तो उन्हें भी टिकट मिल सकता है।

ग्यारसी लाल परिडवाल

ग्यारसी लाल परिडवाल: टोंक जिले की निवाई विधानसभा सीट से 1985 में विधायक के रूप में चुने गए ग्यारसी लाल परिडवाल भी अपनी दावेदारी जता रहे है। ग्यारसी लाल करीब 73 वर्ष के हैं और इस बार निवाई विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे हैं।

पब्बाराम बिश्नोई

पब्बाराम बिश्नोई: जोधपुर की फलोदी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक पब्बाराम विश्नोई करीब 73 वर्ष के हैं, जो 2013 से लगातार फलोदी के विधायक चुने गए हैं। उन्होंने भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने टिकट की दावेदारी पेश की है।