TV और OTT पर IPL दिखाकर 45 हजार करोड़ कमाएगा BCCI

# ## Game

(www.arya-tv.com)BCCI ने मंगलवार को IPL सीजन 2023-2027 के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी कर दिए। IPL के मीडिया राइट्स के लिए ई-नीलामी 12 जून से शुरू होगी।

माना जा रहा है कि BCCI को IPL 2023-2027 के मीडिया या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचकर 45,000 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत मिल सकती है, क्योंकि इस बार उसकी TV और OTT पर मैच दिखाने के राइट्स अलग-अलग बेचने की योजना है। स्टार के साथ ही कई कंपनियां IPL मीडिया राइट्स खरीदने की रेस में शामिल हैं, जिससे इन राइट्स के लिए एक नई होड़ मच सकती है। अभी IPL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, जो 2022 सीजन के साथ ही खत्म हो रहे हैं।

BCCI ने जारी किए IPL मीडिया राइट्स नीलामी के टेंडर
BCCI ने IPL के पांच सीजन 2023-20027 के मीडिया राइट्स के लिए इनविटेशन टु टेंडर (ITT) जारी करते हुए कहा कि पहली बार IPL मीडिया राइट्स की ई-नीलामी होगी, जो 12 जून से शुरू होगी। इन टेंडर को 10 मई तक खरीदा जा सकता है, जिसके लिए नॉन-रिफंडेबल 25 लाख रुपए+ GST की रकम जमा कराना होगा। BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2 नई टीमों और ज्यादा मैचों के आयोजन से IPL नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

IPL 2023-2027 के लिए बिकेंगे मीडिया राइट्स
IPL में BCCI और टीमों के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया मीडिया राइट्स है। IPL की कुल कमाई में से करीब 70% हिस्सा इसी से आता है।

  • IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। इसके पहले मीडिया राइट्स सोनी ने 2017 तक यानी 10 सीजन के लिए खरीदे थे। इसके लिए सोनी ने 8,200 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
  • 2018 में ये राइट्स फिर बिके और इस बार BCCI को इसके लिए लगभग दोगुनी कीमत मिली। स्टार स्पोर्ट्स ने 2018-2023, यानी पांच साल के लिए IPL ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को 16,347 करोड़ रुपए में खरीदा।
  • अब 2023 से 2027, यानी पांच सालों के लिए फिर से IPL ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बिकने हैं। हालांकि, इस बार इन राइट्स को BCCI एक ही पैकेज के बजाय चार अलग पैकेज में बांटकर बेचेगा।
  • चार अलग पैकेज में राइट्स बेचने से BCCI को कई गुना ज्यादा कीमत मिलने की उम्मीद है। साथ ही इससे एक से ज्यादा कंपनियों के पास इन राइट्स को खरीदने का मौका रहेगा।