588 रन बना चुके हैं बटलर, 186 की स्ट्राइक रेट से चल रहा है लिविंगस्टोन का बल्ला

# ## Game

(www.arya-tv.com)  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डबल हेडर शनिवार का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच होगा। राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं पंजाब टेबल टॉपर गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके मैदान में उतरेगी।

दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की फौज है, ऐसे में मुकाबला कांटे का होने की पूरी उम्मीद है। आइए, आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने से अधिक फैंटेसी पॉइंट्स अर्जित किए जा सकते हैं।

विकेटकीपर
जोस बटलर और संजू सैमसन को फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाना फायदेमंद हो सकता है। बटलर के सर पर लगातार ऑरेंज कैप का ताज सजा हुआ है और वह लगभग हर मुकाबले में राजस्थान के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते दिखे हैं।

जाब की मजबूत मानी जा रही बॉलिंग के सामने बटलर की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। कप्तान संजू सैमसन तेज बल्लेबाजी करने के चक्कर में लंबी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। हालांकि, उनके बल्ले से कई बेहतरीन शॉट्स देखने को मिले हैं। अगर संजू शुरुआती ओवर में थोड़ा समय लेकर खेले, तो वानखेड़े में छक्कों की बारिश कर सकते हैं।

बैटर
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल को बतौर बल्लेबाज फैंटेसी टीम में जगह दी जा सकती है। गब्बर का बल्ला जमकर गरज रहा है और टीम को मुकाबले जिता रहा है। राजस्थान के खिलाफ गब्बर मैच विनिंग इनिंग खेल सकते हैं। मयंक अग्रवाल ने एक शानदार शतक लगाया था और उसके बाद वह अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हैं।

मयंक बढ़िया लय में नजर आए हैं। पावर प्ले के ओवर निकल जाने के बाद अगर वह मैदान पर रहते हैं, तो बड़ी पारी उनसे बहुत दूर नहीं होगी। देवदत्त पडिक्कल बतौर ओपनर राजस्थान के लिए शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। जोस बटलर के साथ मिलकर वह टीम को फिर एक बार शानदार शुरुआत दे सकते हैं।

ऑलराउंडर
लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन और रियान पराग को हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में टीम का हिस्सा बनाना फायदे का सौदा हो सकता है। 117 मीटर लंबा छक्का जड़ चुके लिविंगस्टोन दुनिया भर की क्रिकेट लीग में तहलका मचाने के बाद IPL में भी छा गए हैं। पंजाब के मिडिल ऑर्डर की कमान अपने कंधों पर उठाए यह खिलाड़ी राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है।