IPL 2022 Orange cap: राजस्थान के जोस बटलर का आरेंज कैप पर कब्जा, दूसरे नंबर पर इस बल्लेबाज ने बनाई जगह

## Game

(www.arya-tv.com) इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमों ने 2 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। इसके साथ ही शुरू हो चुकी है बल्लेबाजों के बीच रनों ही जंग। आरेंज कैप की रेस में कई धुरंधर शामिल हैं। राजस्थान के जोस बटलर का बल्ला हल्ला बोल रहा है तो शुभमन गिल भी किसी से पीछे नहीं हैं। टीम जीत के लिए तरस रही है लेकिन मुंबई के इशान किशन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने के मामल में राजस्थान के जोस बटलर हैं। बैंगलोर के खिलाफ खेली गई उनकी 70 रनों की नाबाद पारी से उनके रनों का आंकड़ा 200 के ऊपर पहुंच गया है। उनके खाते में 3 मैच के बाद 205 रन हो गए हैं।

दूसरे नंबर पर नई टीम गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल ने जगह बना ली है। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 96 रनों की दमदार पारी खेली थी। अब उनके खाते में 3 मैचों में 180 रन हो गए हैं। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज लिविंगस्टन ने भी 27 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दम पर उन्होंने तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। अब उनके 4 मैचों में 162 रन हो गए हैं। इस सूची में मुंबई के बल्लेबाज इशान किशन चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके नाम 3 मैचों में 149 रन हैं। इस सूची में 5वें नंबर पर लखनऊ के बल्लेबाज क्विवंटव डीकाक ने जगह बना ली है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 80 रनों की पारी के बाद ये स्थान हासिल किया। उनके खाते में अब 3 मैचों में 149 रन हो गए हैं।

छठे नंबर पर भी लखनऊ के बल्लेबाज का कब्जा है। टीम के कप्तान केएल राहुल 132 रनों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 24 रनों की पारी खेली थी। शानदार फार्म में चल रहे दीपक हुड्डा 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 4 मैचों में 130 रन हो गए हैं। 8वें नंबर पर पंजाब के ओपनर शिखर धवन हैं जिनके खाते में 4 मैचों में 127 रन हो गए हैं।