शाहजहांपुर : सचिव पर धोखाधड़ी से प्रमोशन पाने का आरोप, मामले की जांच शुरू

# ## UP

बंडा की बी पैक्स ताजपुर में तैनात सहकारी समिति सचिव शिशुपाल सिंह पर धोखाधड़ी करते हुए गबन का मुकदमा छिपाकर प्रमोशन पाने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी, जिसके आधार पर जांच बैठ गई है। एडीसीओ आनंद श्रीवास्तव मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि आरोपी सचिव ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। बंडा के गांव खखरा बुजुर्ग निवासी इंद्रजीत पुत्र रामभरोसे ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि सचिव शिशुपाल सिंह के विरुद्ध थाना बंडा में मुकदमा संख्या 253/1998 अंतर्गत धारा 467, 468, 471, 409 आईपीसी के तहत पंजीकृत है। इस मुकदमे में शिशुपाल सिंह द्वारा 15 लाख 40 हजार 782 रुपए का गबन किया गया। आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों से पैसे लिए, लेकिन न तो रसीद दी और न ही खाता बंद किया। लोगों को गुमराह किया गया कि उनके खाते बंद हैं।

शिशुपाल सिंह की नियुक्ति वर्ष 1989 में दैनिक वेतन भोगी के रूप में हुई थी। इसके बाद उन्हें आंकिक पद पर प्रमोशन मिला। आरोप लगाया कि प्रमोशन के समय शिशुपाल सिंह ने अपने आपराधिक इतिहास और गबन के मुकदमे का विवरण छुपाते हुए उच्च अधिकारियों को गुमराह किया और सचिव के पद पर प्रमोशन प्राप्त किया, जो सेवा नियमावली के विरुद्ध है। इसीलिए सचिव के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उधर, सचिव का कहना है कि प्रमोशन पूरी जांच पड़ताल के बाद होता है। सारे आरोप झूठे हैं। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

एडीसीओ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायती पत्र में लगाए गए आरोपों को सच की कसौटी पर परखा जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसकी रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी। ताकि नियमानुसार कार्रवाई हो सके।