बरेली में 5 बदमाश गिरफ्तार:बंद घरों में घुसकर चोरी करते थे, 4.64 लाख कैश और गाड़ी बरामद

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से 4.64 लाख कैश, चोरी की ज्वैलरी और घटना में इस्तेमाल कार पुलिस ने बरामद की है। इनके खिलाफ मथुरा, हापुड़ और गाजियाबाद में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

व्यापारी के घर चोरी करते सीसीटीवी में हुए थे कैद

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 9 जुलाई को डीडीपुरम में व्यापारी नवीन कुमार गुप्ता के घर पर कोई नहीं था। बदमाशों ने उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वे बंद मकान का ताला तोड़ कर घर में घुसे थे। वहां से 4.64 लाख कैश और लाखों के जेवर और एक मोबाइल लेकर भाग गए थे। भागते समय दो चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

परिजन अगले दिन घर लौटे तो चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था। इस दौरान सड़क पर लगे कैमरों में चोर चोरी के बाद कार से जाते दिखे तो कार का नंबर भी पुलिस के हाथ लग गया।

शुक्रवार को मोबाइल की लोकेशन बरेली के इज्ज्तनगर थाना क्षेत्र में मिली। जिसके बाद पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई लग गई। 5 बदमाश आज फिर बरेली में वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। इससे पहले ही दिल्ली लखनऊ हाइवे पर बिलवा पुल के पास घेराबंदी कर कार समेत दबोच लिया।

वारदात के बाद कार से हो जाते थे फरार

बारादरी पुलिस ने बताया कि बदमाश बेहद शातिर थे। यह हापुड़ और गाजियाबाद से आई 10 कार में बैठकर आते थे। उसके बाद रेकी कर बंद मकानों को अपना निशाना बनाते थे। चोरी की वारदात के बाद यह कार से ही रातों रात गाजियाबाद और हापुड़ वापस चले जाते थे। गैंग के खिलाफ मथुरा, हापुड़ और गाजियाबाद में भी मुकदमे दर्ज हैं।

पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम यासीन पुत्र बाबू निवासी सद्दीक पुरा प्रलहादपुर निकट् लाईन पार थाना पिलखुआ जनपद हापुड, सरफराज उर्फ छोटे पुत्र इकबाल निवासी गली नंबर 10 के सामने सलमान मस्जिद के पास मुहल्ला रफीक नगर यूसुफ चूडी वाले का किराये का मकान थाना कोतवाली जनपद हापुड़, वसीम उर्फ कालिया पुत्र रफीकुद्दीन निवासी मुकीमपुरा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, उस्मान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी यासीन गढी कस्बा डासना थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद, नवीन वर्मा पुत्र रामौतार वर्मा निवासी शिवाजीनगर तीन मूर्ति मन्दिर के पास कालीचरण चादर वाले की दुकान के सामने कस्बा व थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ बताया। पुलिस की माने तो गैंग का मुख्य सरगना यासीन है।