राम मंदिर पर डॉक्यूमेंट्री बनाएगा प्रसार भारती:दिखाई जाएगी जन्मभूमि आंदोलन से मंदिर निर्माण तक की यात्रा

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बीच शुक्रवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद भगवान श्रीराम के मंदिर पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी चल रही है। इसका जिम्मा प्रसार भारती को सौंपा गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने प्रसार भारती को डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए तैयारी करने को कहा है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को यहां ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की।

प्रसार भारती की मिली डॉक्यूमेंट्री बनाने की जिम्मेदारी
सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के समापन के बाद चंपत राय ने कहा, ” राम मंदिर निर्माण के बाद बनने वाली इस डॉक्यूमेंट्री के लिए एजेंसी ने डाटा जुटाना शुरू कर दिया है, जिसमें फोटो-वीडियो व अन्य तथ्य शामिल है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण डॉक्यूमेंट्री प्रसार भारती के निर्देशों पर बनेगी और उस पर आने वाले खर्च का वहन संबंधित निजी एजेंसी करेगी।”

राम की पैड़ी क्षेत्र में स्थित भजन स्थल भी तैयार होगा
महासचिव चंपत राय ने कहा, ” ओपन एयर थिएटर और रामलीला मंचन के लिए नए बस अड्डे के पीछे का स्थान चयनित किया गया हैl इसके अलावा राम कथा पार्क और राम की पैड़ी क्षेत्र में स्थित भजन स्थल भी तैयार होगाl इन स्थानों का प्रयोग आवश्यकता के अनुसार किया जाएगाl जिससे अयोध्या में जब श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़े तो भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।”

राम मंदिर निर्माण की अब तक की प्रगति पर चर्चा हुई
​​​​​​​शनिवार को नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुईl बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कई पदाधिकारी व कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो और टीसीएस के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में राम मंदिर निर्माण की अब तक की प्रगति पर चर्चा हुई।और साथ ही ओपन एयर थिएटर समेत कई तरह की सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि,सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेl