लापरवाही के चलते गई मासूम की जान, कई बड़े राज आए सामने

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) बागपत में रॉयल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज को मान्यता देने पर मान्यता समिति भी फंस रही है। साथ ही कई विभागों के अधिकारी भी स्कूल पर मेहरबान रहे हैं। स्कूल में अभी निर्माण चल रहा है, इसके बाद भी स्कूल को मान्यता दे दी गई। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह और पिलाना ब्लॉक के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है।

जिस रॉयल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में मिनी बस से कुचलकर यूकेजी के छात्र आयुष की मौत हुई है, उसे शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2021 को कक्षा छह से आठवीं तक की मान्यता दी थी। अब स्कूल का निरीक्षण करने से लेकर मान्यता देने वाली समिति फंस रही है।

बता दें कि स्कूल में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हो रहा था और स्कूल में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। शौचालय व कमरे भी सुरक्षा नियमों के अनुसार नहीं बनाए जाने की बात कही जा रही है। इसके बावजूद मान्यता कैसे दी गई? बिना मान्यता नौ से 12वीं तक की कक्षाएं भी चल रही थीं।

स्कूल में जिस मिनी बस के कुचलने से बच्चे की मौत हुई है, उस मिनी बस का परमिट सात फरवरी 2018 तक था। उसके बाद बस का परमिट ही नहीं लिया गया। बस की फिटनेस भी 15 जनवरी 2015 को खत्म हो चुकी है। इसके बावजूद भी बस से स्कूल में बच्चों को लाया जा रहा था।

स्कूल की आगे की दीवारें लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई हैं। विभाग के अधिकारियों ने पैमाइश कराकर दीवारों पर यह जरूर लिखवा दिया कि स्कूल में 50 फीट जमीन लोकनिर्माण विभाग की है, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की।

स्कूल में आग बुझाने के लिए दो सिलिंडर लगें हैं लेकिन, उनकी मियाद भी एक माह पहले खत्म हो चुकी है। उन्हें बदला नहीं गया। दमकल विभाग ने स्कूल का काफी समय से निरीक्षण नहीं किया।

इस मामले में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने स्कूल को सील करा दिया है। इसके अलावा स्कूल प्रबंधक और बस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।