उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने बयान जारी कर कहा कि बीजेपी नेता व पूर्व डीजीपी ब्रजलाल के हालिया खुलासे ने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा नीति की पोल खोल दी है। ब्रजलाल ने फेसबुक लाइव में लखनऊ में बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी का दावा किया था और कहा था कि नगर निगम उनसे काम करा रहा है।
चौहान ने सवाल उठाया कि जब केंद्र में 2014 से नरेंद्र मोदी और प्रदेश में 2017 से योगी आदित्यनाथ की सरकार है, तो यह घुसपैठ कैसे हो रही है। क्या यह सरकार की नाकामी का प्रमाण नहीं है।उन्होंने कहा कि यदि राजधानी में विदेशी नागरिक खुलेआम रह रहे हैं, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस का मत है कि यदि बीजेपी नेताओं के दावे सही हैं, तो केंद्र और प्रदेश सरकारें अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही हैं।
