INDvSA: दीवार पर मुक्का मारने से पूरी सीरीज से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

Game

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संघर्ष कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीकी के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने अपनी टीम को बीच सीरीज में अपने बेवकूफाना हरकत से और परेशानी में डाल दिया है। एडन मार्करम का बल्ला इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाया। जिसके कारण वह परेशान होकर ऐसी हरकत कर बैठे हैं, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के टीम के डॉक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने के बाद हताशा में मार्करम ने अपने हाथ को किसी कठोर चीज पर दे मारा और उनके दाएं हाथ में चोट लग गई। यही कारण है कि उनको इतनी गंभीर चोट है कि वे अगले कुछ दिन अच्छी तरह से बल्लेबाजी भी नहीं कर पाएंगे।
भारतीय गेंदबाजों ने इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को एक- एक रन के लिए तरसा दिया है। मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों का ताफ अब तक नहीं सहन कर पाया है। जिसका नतीजा यह है कि विराट सेना तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है और सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। मार्करम से पहले गेंदबाज केशव महराज भी चोटिल होकर तीसरे टेस्ट मुकाबले बाहर हो गए हैं। मार्करम ने भारत के खिलाफ अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 44 रन ही बनाए थे।

दरअसल, पुणे टेस्ट में दक्षिणा अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मार्करम दूसरी पारी के पहले ही ओवर में इशांत शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे, ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था। साथी खिलाड़ी डीन एल्गर से बात करने के बाद उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। हालांकि रिप्ले में साफ था कि वह नॉटआउट थे।