भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ता​कत, स्पेन से खरीदा जांएगा C-295MW विमान

International National

(www.arya-tv.com) भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है। वायुसेना को अब नए परिवहन विमान मिलने वाले हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (CCS) ने भारतीय वायुसेना के लिए सी-295एमडब्ल्यू (C-295 MW) परिवहन विमान की खरीद को मंजूरी दी है। भारत इसके तहत स्पेन से 56 विमान खरीदेगा। लेकिन इस डील की अहम बात यह है कि 16 विमान स्पेन (Spain) से फ्लाईअवे हालत में आएंगे, जबकि 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाएगा। एक तरीके से यह स्वदेशी क्षमताओं को मजबूत करने और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल होगी।

कब तक भारत को मिलेंगे ये परिवहन विमान
समझौते पर हस्ताक्षर करने के 48 महीनों के भीतर स्पेन से 16 विमानों की डिलीवरी होगी, जबकि एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के 10 साल के भीतर भारत में 40 विमानों का निर्माण किया जाएगा। भारत में 40 विमानों का निर्माण टाटा कंसोर्टियम द्वारा किया जाएगा। यह अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें एक निजी कंपनी द्वारा भारत में एक सैन्य विमान का निर्माण किया जाएगा। सभी 56 विमानों को स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट के साथ स्थापित किया जाएगा। यह परियोजना भारत में एयरोस्पेस पारितंत्र को बढ़ावा देगी, जिसमें देश भर में फैले कई एमएसएमई इस विमान के कुछ हिस्सों के निर्माण में शामिल होंगे।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, डिलीवरी के पूरा होने से पहले भारत में सी-295एमडब्ल्यू विमानों के लिए ‘D’ लेवल सर्विसिंग सुविधा (एमआरओ) स्थापित करने की योजना है। यह सुविधा सी-295 विमान के विभिन्न रूपों के लिए एक क्षेत्रीय एमआरओ हब के रूप में कार्य करेगी। इसके अलावा ओईएम भारतीय ऑफसेट पार्टनर्स से योग्य उत्पादों और सेवाओं की सीधी खरीद के माध्यम से अपने ऑफसेट दायित्वों का निर्वहन भी करेगा, जिससे अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा।