जानिए कोहली की एंट्री से कितनी बदल सकती है टीम

# ## Game

(www.arya-tv.com)न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से भारतीय कप्तान विराट कोहली भी वापसी करने जा रहे हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि मुंबई में भारतीय टीम किन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है

 नजर आ सकते हैं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और केएस भरत
इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और केएस भरत नजर आ सकते हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज थे। मयंक का बल्ला इस टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रहा।ऐसे में मयंक अग्रवाल मुंबई टेस्ट की प्लेइंग-XI से बाहर हो सकते हैं। उनके स्थान पर युवा विकेटकीपर केएस भरत को ओपनिंग में मौका मिल सकता है। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में भरत ओपन करते हैं और कानपुर टेस्ट में उन्होंने अपनी कीपिंग से सभी को खासा प्रभावित भी किया था। केएस भरत को दूसरे टेस्ट मैच में मयंक की जगह खिलाया जा सकता है।

 विकेट कीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं भरत
कोहली टीम में ऋद्धिमान साहा की जगह पर वापसी कर सकते हैं। अगर दूसरे टेस्ट मैच में मयंक की जगह भरत और साहा की जगह विराट प्लेइंग-XI में आते हैं तो चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों अंतिम एकादश में बने रहेंगे। साहा कानपुर टेस्ट मैच में अनफिट नजर आए थे। गर्दन में दर्द के चलते साहा NZ की पहली और दूसरी पारी के दौरान कीपिंग के लिए भी नहीं आए थे। उनके बाहर बैठने पर भरत विकेट कीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं।

पुजारा-रहाणे का अनुभव उन्हें टीम में बनाए रख सकता है
चेतेश्वर पुजारा को भले ही आखिरी शतक लगाए 40 पारियां बीत गई हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने विकेट पर काफी समय बिताया था। AUS दौरे पर उन्होंने 8 पारियों में 33.88 के औसत के साथ 271 रन बनाए थे। वहीं, ENG दौरे पर भी उनका औसत 32 से ज्यादा रहा था और उन्होंने 2 फिफ्टी के साथ 227 रन बनाए थे।

पुजारा-रहाणे का अनुभव उन्हें टीम में बनाए रख सकता है। अजिंक्य रहाणे टीम के उपकप्तान हैं, ऐसे में उन्हें अचानक टीम से बाहर करना थोड़ा मुश्किल होगा। पहले टेस्ट में वो टीम के कप्तान भी थे। दोनों खिलाड़ियों ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है। ऐसे में टीम इंडिया दोनों को एक और मौका देना जरूर चाहेगी।