भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट तीसरा दिन LIVE:टीम इंडिया की पहली पारी 278 रन पर सिमटी, 95 रन की बढ़त मिली

Game

(www.arya-tv.com)टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 278 रन बनाए। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 95 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई है। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 84, रवींद्र जडेजा ने 56 और जसप्रीत बुमराह ने 28 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने 85 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं, जेम्स एंडरसन ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए। भारत के आखिरी तीन विकेटों की साझेदारी में 73 रन बने।जेम्स एंडरसन ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। एंडरसन के अब 621 विकेट हो गए हैं। कुंबले ने 619 विकेट लिए थे। तीसरे दिन के खेल में भी बारिश ने दो बार खेल में बाधा डाली। दूसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 33.4 ओवर ही मुमकिन हो पाए थे।

रवींद्र जडेजा ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे भारत के सिर्फ 5वें ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट में 2 हजार से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट हैं। इस पारी से पहले जडेजा ने 1985 रन बनाए थे। उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन यह कारनामा कर चुके हैं।

दूसरे दिन का आधा खेल बारिश की वजह से धुला
टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया। इस दिन सिर्फ 33.4 ओवर का खेल हो सका। बारिश ने दूसरे दिन का खेल तीन बार रोका। लंच के बाद के खेल में बारिश ने पहली बार बाधा डाली। अंपायरों ने टी-टाइम जल्दी ले लिया। इसके बाद जब दोबारा खेल हुआ तो 1 बॉल के बाद ही बारिश फिर शुरू गई। इसके बाद भारतीय टाइमिंग के अनुसार रात 9:30 बजे खेल शुरू हुआ। इस बार 2 गेंद के बाद बारिश ने फिर से मैच रोक दिया। फिर आगे खेल शुरू नहीं हो सका।

राहुल और रोहित के अलावा सभी फ्लॉप रहे
पहली पारी में राहुल और रोहित के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली शून्य, चेतेश्वर पुजारा 4 रन और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। वहीं ओली रॉबिन्सन को 1 विकेट मिला। रहाणे रन आउट हो गए। एक समय बिना विकेट गंवाए 97 रन बना चुके भारत ने 15 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए।

एंडरसन की स्विंग में छठी बार फंसे विराट कोहली
विराट एंडरसन टेस्ट में फेल हुए और इस दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज ने उन्हें टेस्ट में छठी बार पवेलियन भेजा। राहुल ने 12वीं फिफ्टी लगाई। उनके और रोहित के बीच हुई 97 रन की पार्टनरशिप साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) में पिछले 10 सालों में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित और शुभमन गिल के नाम था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रन की पार्टनशिप की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *