आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल का महामुकाबला आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
एक तरफ टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है। वहीं न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आंका जा सकता। सेमीफाइनल में अगर विराट ब्रिगेड को जीत हासिल करनी है तो न्यूजीलैंड की तिकड़ी से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। ये तिकड़ी लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशाम की है। जिन्होंने अपनी गेंद की धार से पूरे वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को परेशान किया है।
तिकड़ी को तोड़कर निकलेगा सेमीफाइनल का रास्ता
टीम इंडिया की विराट सेना अगर न्यूजीलैंड की तिकड़ी से बच जाती है या फिर इसका डटकर सामना कर पाती है तो फिर उसे फाइनल का टिकट मिलने से कोई नहीं रोक सकता। न्यूजीलैंड की इस तिकड़ी में दो लेफ्ट आर्म एक्सप्रेस गेंदबाज हैं। बोल्ट 440 वोल्ट का भी करंट मार सकते हैं। इस टूर्नामेंट में बोल्ट के नाम 15 विकेट हैं।
इस टूर्नामेंट में निशाम अबतक 11 विकेट ले चुके हैं। इनका औसत भी सिर्फ 18 का है और इकोनॉमी महज 5 की। इन दो से बचे तो लॉकी फर्ग्यूसन अपनी जाल में फंसाने के लिए तैयार रहते हैं। डेथ ओवरों में लॉकी फर्ग्यूसन का कोई सानी नहींं है।