राजीव गांधी के दौर का देश नहीं है, अब पूरा पैसा जनता तक पहुंचता है: वित्त मंत्री

# ## National

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बटज पेश करने के बाद सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब देश बदल गया है। ये देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जमाने का नहीं रहा है, जब जनता को अगर एक रुपया भेजा जाता था तो मात्र 16 पैसे जरूरतमंदों तक पहुंचते थे, अब जितना पैसा सरकार यहां से भेजती है पूरा वहां पहुंचता है।

दरअसल एक बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था ​कि ‘हर एक रुपया जो मैं खर्च करता हूं सिर्फ 16 पैसा ही जरूरतमंदों तक पहुंच पाता है।’ इस बात का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आज मैं कह सकती हूं कि हर रुपया जो खर्च किया जाता है जिसे अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहिए था वो पहुंच रहा है, हां इसमें अभी और सुधार की गुंजाइश है।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री इंडिया टुडे के बजट राउंडटेबल कार्यक्रम में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।

निर्मला सीतारमण ने कहा हर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का पैसा लाभार्थी के खाते में पहुंचता हैै। इसका पूरा रिकॉर्ड होता है। अब बीच की लूट खत्म हो गई है।