अमेरिका ने की भारत की सराहना, कहा- इंडिया ही क्वॉड को आगे बढ़ाने वाला इंजन

# ## International

(www.arya-tv.com)व्हाइट हाउस ने भारत को क्वॉड की शक्ति और विकास का एक इंजन बताया है। साथ ही अमेरिका ने भारत को इंडो पैसिफिक रीजन में अपना प्रमुख सहयोगी भी बताया है। यह बयान मेलबर्न में 11 फरवरी को क्वॉड की हुई बैठक के बाद आया है। इस समिट में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए थे।

व्हाइट हाउस की प्रिंसिपल प्रेस सेक्रेटरी कारीन जीन-पियरे ने वॉशिंगटन में मीडिया से कहा कि हम मानते हैं कि भारत दक्षिण एशिया और हिंद महासागर में लीडर की भूमिका में हैं। भारत दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय है। वह क्वॉड को आगे बढ़ाने वाली ताकत और रीजनल डेवलपमेंट के लिए एक इंजन है।

इंटरनेशनल रूल बेस्ड ऑर्डर को भी खतरा

कारीन जीन-पियरे ने बताया कि मेलबर्न समिट में  इंडो-पैसिफिक रीजन में चीन की अस्थिर भूमिका और यूक्रेन-रूस के बीच उपजे विवाद पर चर्चा की गई। इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि रूस के कारण न केवल यूक्रेन, बल्कि दुनिया में सुरक्षा और समृद्धि का सालों से आधार रहे इंटरनेशनल रूल बेस्ड ऑर्डर को भी खतरा है।

कारीन ने बताया कि इस दौरान ब्लिंकन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस से मिल रही चुनौतियों और यूरोपीय सहयोगियों का समर्थन करने की नीतियों पर भी चर्चा की।

भारत से जारी रहेगी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के साथ भारत की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप जारी रहेगी। इसका मकसद दक्षिण एशिया में स्थिरता को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, साइबर स्पेस जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग करना, आर्थिक सहयोग को बढ़ाना और योगदान के लिए मिलकर काम करना होगा।