मुकेश अंबानी का बयान:भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में संकट वाले चरण में पहुंच गया है

Business

(www.arya-tv.com)  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोनावायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश किया है। इसे हम आसानी से इस लेवल पर नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा किए गए साहसिक सुधारों से आने वाले सालों में तेजी से रिकवर करेगा। अंबानी की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है, जब देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसके कारण प्रशासन को पाबंदियां लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उदाहरण के लिए, अहमदाबाद में प्रशासन ने रात का कर्फ्यू लागू किया है जबकि दिल्ली जैसे शहरों में आवागमन पर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।

वर्चुअल सभा में अंबानी ने कहा कि कोविड-19 के बाद वे एक विस्फोटक और घातक विकास देख रहे हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन वाले छात्रों से कहा कि वे उम्मीदों और विश्वास के साथ बिना किसी चिंता के बाहर निकलें।

अंबानी ने कहा कि आर्थिक वृद्धि अगले दो दशक में कइ अवसर सृजित करेगी और भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। देश के सबसे अमीर कारोबारी ने कहा, अभी दुनिया के समक्ष इस बात की चुनौती है कि क्या हम बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएं अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिये ऊर्जा का उत्पादन कर सकते हैं।

अभी दुनिया को जितनी ऊर्जा की जरूरत पड़ रही है, इस सदी के मध्य में दुनिया इससे दोगुनी ऊर्जा का इस्तेमाल करेगी। भारत की प्रति व्यक्ति ऊर्जा जरूरतें अगले दो दशक में दोगुनी हो जायेंगी। अंबानी ने कहा कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनने के साथ ही स्वच्छ व हरित ऊर्जा की महाशक्ति बनने के दोहरे लक्ष्य को एकसाथ प्राप्त करने की जरूरत है।