स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए UP के प्रधान को मिला निमंत्रण, मुख्य समारोह में हुए शामिल

# ## UP

सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी विकास खंड के सेवरा पंचायत के प्रधान के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए ग्राम प्रधान विजय कुमार पाठक एवं उनकी पत्नी सुनीता पाठक को लालकिले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले समारोह में विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता पाठक को इस गौरवमयी पल का साक्षी बनने के लिए बुलाया गया था

प्रधान और उनकी धर्मपत्नी तय कार्यक्रम अनुसार  गोरखपुर से सुरक्षा के बीच फ्लाइट से दिल्ली गए  एवं समारोह में सम्मिलित होने के बाद 17 अगस्त को दिल्ली से वापस गोरखपुर पहुचे

प्रधान विजय कुमार पाठक के पिता हैं शिक्षक

ग्राम प्रधान विजय कुमार पाठक ने बताया कि उनके पिता गांधी आदर्श इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रहे है. वर्तमान में रिटायर होकर वे गांव में एक डिग्री कॉलेज का संचालन कर रहे हैं. समाज के लिए वे हमेशा तत्पर रहते है उन्हीं की प्रेरणा से उन्हें समाजसेवा में रुचि जगी है और आज ग्राम प्रधान के रूप में सेवरा गांव को विकास की ओर ले जाने के लिए सतत प्रयासरत है.

उन्होंने बताया कि एसएसबी एवं अन्य विभाग दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह में नाम चयन होने के बाद से लगातार उनके संपर्क में बने हुए थे लगातार कार्यक्रम में आने जाने एवं सम्मिलित होने के संबंध में अपडेट कराया जा रहा था.

उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष मेहमान के तौर पर किया गया  है आमंत्रित

उनकी धर्मपत्नी सुनीता पाठक ने बताया कि जब से उन्होंने सुना है कि वे लालकिले के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनके पति को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है और वे खुद अपने पति के सम्मान के इस पल की साक्षी बनेंगी तो उनको अपने आप में गौरव महसूस हो रहा है.