IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह की वापसी पर ‘खतरा’, मैच से कुछ घंटे पहले आई बुरी खबर

Game

(www.arya-tv.com) जसप्रीत बुमराह की नजर एक साल बाद मैदान पर वापसी करने पर है। पिछले साल लगी चोट की वजह से वो लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। अब आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में वो मैदान में वापसी करेंगे। हर कोई उनकी यॉर्कर को देखने का इंतजार कर रहा है। बुमराह खुद वापसी को लेकर बेताब हैं। उन्होंने पहले टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि वो वापसी को लेकर कितने उत्साहित हैं।

हर किसी की नजर बुमराह पर है, जो अपनी कमबैक सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, मगर मैच से पहले डबलिन से ऐसी खबर आई, जिससे उनकी वापसी पर खतरा मंडराने लगा हैं। भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का खतरा पहले से ही मंडरा रहा था, मगर मैच से कुछ घंटे पहले आयरिश मौसम विभाग ने जो ट्वीट किया, वो भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं हैं।

डबलिन में येलो अलर्ट

मैच से कुछ घंटे पहले मौसम विभाग ने डबलिन के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया। कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण बिजली कटौती भी रह सकती है. विभाग ने बताया कि यात्रा में भी परेशानी हो सकती है. शुक्रवार की दोपहर हल्की बारिश हुई, मगर शाम और रात में भारी बारिश की आशंका है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

वैसे पल-पल मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। अगर मौसम समय पर मैच शुरू करने की परमिशन देता है तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/ जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर/ शहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा