काशी में बह रही बर्फीली हवा:तीखी धूप के साथ बढ़ी ठंडक; तापमान आया 12 डिग्री पर

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में कल शाम से ही आंधी माफिक ठंडी-ठंडी हवा बह रही है। करीब 10-11 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही हवा ने काशी में ठंडक बढ़ा दी है। वाराणसी में आज काफी तेज धूप खिली हुई है, उसके बावजूद भी ठंड बरकरार है। हवा की वजह से आज सुबह का तापमान 12 डिग्री से भी नीचे चला गया है।

कश्मीर में हुई बर्फबारी

कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हुई भारी बर्फबारी की वजह से यूपी में भी ठंडी हवा काफी रफ्तार से बह रही है। मौसम विज्ञान विभाग का भी अनुमान है कि आज और कल वाराणसी में काफी तेज हवा बहेगी। पूरे दोनों दिन आंधीनुमा हवा चलेगी। इसके साथ ही रात का तापमान भी 8 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।