श्रीनगर में हिमपात से और बढ़ी ठिठुरन:3 डिग्री न्यूनतम पारा के साथ सबसे ठंडा रहा इटावा

# ## Environment

(www.arya-tv.com) श्रीनगर और उसके आसपास के इलाके में हिमपात से यूपी में फिर से ठंड बढ़ती जा रही है। सोमवार को दिन भर चली सर्द उत्तर पश्चिमी हवाओं से मौसम का मिजाज और चिल्ड हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी सप्ताह में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज होगी। पारा शून्य के नीचे यानी माइनस में जा सकता है। इससे शीतलहर बढ़ेगी। कोहरे की चादर और मोटी होगी। लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के बाद से ठंड बढ़ गई है और कई स्थानों पर कोहरा गिरने लगा है।

मंगलवार को पारा 5 डिग्री जा सकता है
सोमवार को लखनऊ हरदोई इटावा और कानपुर में रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से 4.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसी प्रकार कानपुर और सुल्तानपुर में दिन के समय सबसे अधिक ठंडी पड़ी।

मंगलवार को लखनऊ में घना कोहरा रहा और शीतलहर है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यहां दिन का पारा 14 डिग्री और रात का पारा 5 डिग्री तक जा सकता है। UP के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में भी अत्याधिक घना कोहरा पड़ेगा और शीतलहर चलेगी।

12 जनवरी से धूप निकलने के आसार
लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों में 12 जनवरी से तेज धूप निकलेगी। इससे ठंड से राहत मिलेगी लेकिन सुबह और शाम प्रचंड ठंडी रहेगी। रविवार- सोमवार की रात को प्रदेश में सबसे कड़ाके की ठंड इटावा में रिकॉर्ड की गई। यहां न्यूनतम का तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 4.2 डिग्री नीचे था।

इसके अलावा लखनऊ वह हरदोई में भी रात को सबसे कड़ाके की ठंड पड़ी। कानपुर में रात का न्यूनतम पारा 4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 4.6 डिग्री नीचे था। लखनऊ-हरदोई में न्यूनतम 4.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, यह सामान्य से 3.3 और 4.4 डिग्री नीचे था।