वाराणसी(www.arya-tv.com) वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में पुराना पुल पुलिस चौकी के समीप सड़क के किनारे एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। यह सूचना मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों से मिलते ही सारनाथ थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया।
आनन फानन मौके पर फील्ड यूनिट के साथ पहुंची सारनाथ थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
सारनाथ थाना अंतर्गत पुरानापुल चौकी क्षेत्र में पुलकोहना मुस्लिम बस्ती स्थित एक चहारदीवारी के समीप सड़क किनारे एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। चहारदीवारी के भीतर किराये पर रहने वाले निसार खान के लड़कों आरिफ और फैजान ने बताया कि वह नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें मुंह के बल गिरा हुआ खून से लथपथ युवक दिखा। दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे सारनाथ थाना प्रभारी ने युवक की शिनाख्त खालिसपुर सरायमोहाना निवासी धनंजय राय(35) के तौर पर की। युवक लोन पास कराने का काम करता था। सारनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के परिजनों से बातचीत कर उसकी रंजिश और अन्य बिंदुओं को खंगाला जा रहा है। जल्द ही वारदात की वजह स्पष्ट कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।