रांची में तेज रफ्तार ने ली 4 नौजवानों की जान तो धनबाद में इंजीनियरिंग छात्र को ट्रक ने रौंद दिया

# ## National

(www.arya-tv.com) राजधानी रांची में बुधवार देर रात एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे शहर के सदर थाना क्षेत्र में बूटी चौक और डुमरदगा के बीच हुआ।

सदर पुलिस थाने के प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया, ‘कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभे के तीन टुकड़े हो गये। कार की रफ्तार काफी तेजी थी।’

उन्होंने बताया कि युवकों को ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीकांत ने कहा, ‘सभी की उम्र करीब 30 वर्ष थी।’ उन्होंने बताया कि ये सभी रांची के बारियातु बस्ती के रहने वाले थे।

धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के छात्र मौत

वहीं झारखंड के ही धनबाद जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के 23 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि ‘बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (बीआईटी) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का तृतीय वर्ष का छात्र अविनाश प्रियदर्शी बुधवार शाम को करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था।

तभी सिंदरी-झरिया रोड पर कांड्रा के पास उसकी मोटरसाइकिल सड़क से फिसल गई। गौशाला पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा, ‘प्रियदर्शी सड़क पर गिर गया और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

 अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही परिजन व संस्थान के छात्र मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिंदरी-झरिया रोड जाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर जाम हटाया गया। कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा छात्र के अंतिम संस्कार के लिए 75,000 रुपये दिए गए हैं।