(www.arya-tv.com) हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जहर खिला कर पहले पशुओं को मार देता देता था उसके बाद उनका मीट नामचीन रेस्टोरेंट और होटलों में सप्लाई करता था. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में मीट और दो गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस रामपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को दो बोलेरो पिकअप आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 5 से 6 युवक मौके से फरार हो गए.
आठ क्विंटल मीट बरामद
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों में पशुओं का मीट सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने चेकिंग की. चेकिंग के दौरान दोनों गाड़ियों से करीब आठ क्विंटल मीट बरामद किया गया तथा दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवकों ने अपने नाम सुमित निवासी मेरठ तथा शाकिब निवासी अमरोहा बताया है.
होटल के नाम पर पुलिस ने साधा मौन
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पशुओं को पहले जहर देकर मारते थे, उसके बाद उसी का मीट बनाकर नामचीन रेस्टोरेंटों और होटलों पर सप्लाई करते थे. हालांकि अभी किसी होटल या रेस्टोरेंट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और उनके नाम भी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किए है . पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के अलावा फरार हुए अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से आठ क्विंटल भैंस का मांस, पशु कटान के उपकरण, एक तमंचा, एक कारतूस, व दो गाड़ियां बरामद की हैं.