मुरादाबाद में शख्स ने दूसरी शादी के 15 दिन बाद किया सुसाइड

# ## UP

(www.arya-tv.com) मुरादाबाद में जिला कुष्ठ रोग अधिकारी के ड्राइवर भूप सिंह ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। 55 साल के भूप सिंह ने 15 दिन पहले ही दूसरी शादी की थी। जिसकी वजह से परिवार में अक्सर कलह होती रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हरथला निवासी भूप सिंह जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के ड्राइवर थे। परिजनों ने बताया कि भूप सिंह की पहली पत्नी मिथेलश की मौत हाे चुकी है। भूप सिंह ने 15 दिन पहले ही सावित्री से दूसरी शादी की है। इसे लेकर घर में लड़ाई – झगड़ा हो रहा था। भूप सिंह के 4 बच्चे हैं। चारों की शादी हो चुकी है। 55 साल की उम्र में पिता की दूसरी शादी से बच्चों में नाराजगी थी। इसे लेकर रोजाना घर में कलह हो रही थी।

ड्यूटी के लिए निकल रहा था भूप सिंह

सोमवार सुबह भूप सिंह ऑफिस के लिए तैयार हो रहा था। तभी परिवार में दूसरी शादी की बात पर कहासुनी शुरू हो गई। गुस्साए भूप सिंह ने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो भूप सिंह के मुंह से झाग निकल रहे थे। आनन फानन भूप सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई सूचना पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।