(www.arya-tv.com) कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 एक बार फिर टीवी पर धमाल मचा रहा है। इस क्विज शो में होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए कई सवालों का सही जवाब देकर अब तक कईं कंटेस्टेंट लाखों रुपये जीत चुके हैं। वहीं इस शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन खुद को लेकर नए-नए खुलासे भी करते रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड के शहंशाह ने बताया कि वे अंधविश्वासी है या नहीं?
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का नया एपिसोड होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा मेहमानों का स्वागत करने और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलने से शुरू हुआ। पंडरिया, छत्तीसगढ़ के कोमल प्रसाद गुप्ता ने राउंड जीता और गेम खेलने के लिए हॉट सीट पर पहुंच गए। कोमल प्रसाद गुप्ता एक केक प्रीमिक्स कंपनी में रीजनल ऑपरेशन ऑफिसर के रूप में काम करते हैं। कोमल प्रसाद और उनकी पत्नी के साथ के छोटी सी बातचीत करने और शो में उनका वेलकम करने के बाद होस्ट मिस्टर बच्चन खेल शुरू करते हैं।
कुछ सही सवालों के जवाब देने के बाद, कोमल प्रसाद 20 हजार रुपये के सवाल पर अटक जाते हैं। वे इसके लिए अपनी पहली लाइफलाइन ‘ऑडियंस पोल’ का इस्तेमाल करने का फैसला लेते हैं। उनसे सवाल पूछा गया था कि ये गाना किस निर्देशक के बेटे की फिल्म का निर्देशन है? सही ऑप्शन बी विशाल भारद्वाज था। इसका जवाब वह लाइफलाइन की मदद से देते हैं। हालांकि इसके बाद 3 लाख 20 हजार के सवाल का गलत जवाब देकर वे सारी जीती रकम हार जाते हैं और 10 हजार रुपये लेकर घर जाते हैं।
होस्ट बच्चन फिर से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलते हैं और छत्तीसगढ़ के सौरभ सेनगुप्ता हॉट सीट पर पहुंचते हैं। वह एक फाइनेंस एग्जीक्यूटिव हैं। बिग बी और सौरभ उनकी नौकरी की कठिनाइयों के बारे में बताते हैं। मेजबान ने उससे पूछा कि वह जीती हुई राशि का क्या करेगा और सौरभ ने बताया कि वह बहुत अच्छा खाना बनाते है और उसका अपना खुद का रेस्तरां खोलने का सपना है।
इस दौरान कंटेस्टेंट सौरभ और अमिताभ बच्चन अंधविश्वास पर चर्चा करते हैं। सौरभ बताते हैं कि वे अंधविश्वासी हैं और घर छोड़ने से पहले किसी पर्टिकुलर इंसान का चेहरा नहीं देखने की कोशिश करते है क्योंकि उसका दिन भाग-दौड़ में ही खत्म हो जाता है। उस शख्स का नाम बताए बिना वह बताते हैं कि अगर वह उस व्यक्ति से मिलते हैं तो वह चकमा दे देते हैं।
इस दौरान उन्होंने बिग बी से सवाल किया कि क्या बिग बी अंधविश्वास में विश्वास करते हैं और मेगास्टार ने भी मजेदार जवाब दिया। बिग बी ने कहा , हम नहीं करते पर हमारा जो गाड़ी चलाता है वो मानता है। बिना वजह गाड़ी घुमा देगा और जब मैं पूछूंगा तो वह जवाब देंगे कि एक काली बिल्ली रास्ता काट गई। वह इसके बारे में बात करते हुए हंसते हैं और लोगों को बताते हैं कि अंधविश्वास पर विश्वास न करें क्योंकि यह जीवन को बर्बाद कर देता है।