(www.arya-tv.com) झारखंड के देवघर स्थित त्रिकुट पर्वत पर 30 केबिन वाले रोप-वे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकालने वाली टीम में बुलंदशहर के जवान वीरेश भारद्वाज भी शामिल रहे। वह प्रतिनियुक्ति पर एनडीआरएफ में हैं। रेस्क्यू में वीरेश ने अन्य जवानों के साथ मिलकर 18 से 20 यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
जनपद की शिकारपुर तहसील के खंडवाया गांव निवासी वीरेश भारद्वाज स्नातक के बाद साल 2009 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। 2011 में वीरेश ने कमांडों का प्रशिक्षण लेकर एनएसजी में शामिल हो गए। वह वर्तमान में एनडीआरएफ पटना में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। रविवार दोपहर रोप-वे पर लोग केबिन में फंस गए थे। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम रविवार की शाम देवघर पहुंची थी। हेलीकाप्टर से वीरेश व उनके पांच साथियों की टीम केबिन में फंसे लोगों को निकालने में जुटी। वीरेश के मुताबिक हमारी टीम ने 18 से 20 लोगों को सकुशल बाहर निकाला। फोन पर हुई बातचीत में वीरेश ने बताया कि रेस्क्यू टीम में शामिल जवानों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार रात आठ बजे वर्चुअल वार्ता करेंगे।