हर दिन हेलीकाप्टर से दफ्तर जाते थे इमरान खान

International

(www.arya-tv.com) इमरान खान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहे। उनकी कुर्सी जा चुकी है। खान ने अवाम को बड़े-बड़े सपने दिखाए। रियासत-ए-मदीना का वादा किया, लेकिन सत्ता जाने के बाद अब उनका हर सच सामने आ रहा है। पाकिस्तान की मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, इमरान अपने आलीशान और कई एकड़ में फैले घर (बनीगाला) से PM हाउस तक हेलिकॉप्टर से आते-जाते थे। 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए खान हर दिन कंगाल मुल्क के खजाने को 8 लाख रुपए (पाकिस्तानी करेंसी) का चूना लगाते रहे।

ऐश-ओ-आराम के तलबगार रहे खान
शहबाज शरीफ सरकार में इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री का जिम्मा तेजतर्रार मरियम औरंगजेब को सौंपा गया है। सीनियर जर्नलिस्ट रिजवान रजी और असद अली तूर ने इमरान की डोमेस्टिक ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी हासिल की। इसके मुताबिक- इमरान बनीगाला से PM हाउस में बने अपने दफ्तर तक आने और जाने के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे…

  • इसके फ्यूल और मेंटेनेंस पर हर दिन 8 लाख रुपए खर्च होते थे।
  • बनीगाला से PM हाउस की दूरी सिर्फ 15 किलोमीटर है।
  • हर घंटे फ्यूल कॉस्ट पर 2 लाख 75 हजार रुपए खर्च होते थे।
  • मोटे तौर पर कुल खर्च का आंकड़ा करीब 1 अरब पाकिस्तानी रुपए है।