(www.arya-tv.com) आगरा के मालवीय कुंज स्थित झूलेलाल मंदिर पर शुक्रवार को चालिया महोत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर गीत-संगीत के कार्यक्रम हुए। बहराणा साहिब की 108 ज्योतियों का सामूहिक ज्योतियों का संगम आकर्षण का केंद्र रहा। झूलेलाल महिला सेवा मंडल की सदस्याओं ने बैंडबाजो की धुनों पर झूमते नाचते हुए झूलेलाल साईं के जयकारे लगाए। थालो में सजी ज्योतियों को लेकर श्रद्धालुओं ने मालवीय कुंज क्षेत्र में भ्रमण किया। लोगों ने पुष्ष्प वर्षा श्रद्धालुओं का स्वागत किया। संत स्वामी गुरमुख दास उदासीन ने 40 दिन तक चले महोत्सव के बारे में बताया और महिलाओं, पुरुषो और बच्चों को प्रवचन दिए। ज्योतियों का विसर्जन बल्केश्वर झूलेलाल घाट पर किया गया।
