मेरठ में मोबाइल लूटने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार:लूट के बाद बदल देते थे आईएमईआई नंबर

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के कंकरखेड़ा पुलिस ने लूट के 7 मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़े गये दोनों आरोपी इंटरनेशनल मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी गैंग के हैं। 5 महीने पहले शरद भी 2 करोड़ रुपए के मोबाइल के साथ पकड़ा गया था। यह गिरोह दिल्ली सहित दूसरे शहरों में मोबाइल के पार्ट्स बदलकर बेचता है, जिसके बाद मोबाइल ट्रेस नहीं हो पाते। गिरोह में आरोपियों को 3 दिन पहले 108 मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया था।

मोबाइल लूट में पूरा गिरोह शामिल

कंकरखेड़ा क्षेत्र में 2 अक्टूबर को एक मोबाइल लूट हुई। पुलिस लूट के आरोपी की तलाश में देहलीगेट पहुंची। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा उत्तम सिंह राठौर ने नगर निगम बिल्डिंग थाना देहली गेट के पास तीन युवकों को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को पूछताछ में पता चला कि देहलीगेट में यह मोबाइल एक दुकान पर बेचते थे। यहां से मोबाइल दिल्ली पहुंचाए जाते थे।

पार्ट्स बदलकर पहुंचाए दिल्ली

इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा उत्तम सिंह राठौर ने बताया, “यह गैंग शरद गोस्वामी से जुड़ा है। दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि एक मोबाइल लूटने वाले युवक को 15 सौ रुपए तक देते थे। तीनों युवक मिलकर मोबाइल लूट की घटना मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली क्षेत्र मे करते हैं। सभी मोबाइल हासिम के पास इकट्‌ठा करते थे।

जिसके बाद हासिम इन मोबाइल फोन के पार्ट्स अलग कर देता था, जिससे ट्रेस नहीं हो सके। जिसके बाद दिल्ली में सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास मुजम्मिल को बेचे जाते थे।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये आरोपी मोहित निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ और अमित निवासी डिफेंस काॅलोनी कंकरखेड़ा हैं। इससे पहले सोमवार को इसी गैंग के हाशिम, विशाल और अजय को जेल भेजा गया था। एक मोबाइल को दिल्ली में 5 हजार रुपये में बेचा जाता था।