अवैध रेत खनन पर 1.34 करोड़ का लगाया जुर्माना  

National

नरसिंहपुर।(www.arya-tv.com)  अवैध रेत खनन के एक मामले में 1.34 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। यह रकम जब्त रेत की रायल्टी राशि से 60 गुना अधिक है। यह जुर्माना कलेक्टर न्यायालय को लगाया। कलेक्टर वेदप्रकाश ने खनिज अधिकारी को राशि वसूली कार्रवाई शुरू करने को कहा है।

संयुक्त निरीक्षण दल ने 28 जनवरी, 2019 को गाडरवारा तहसील तहसलल के महेश्वर गांव में 78.17 हेक्टेयर में रेत का अवैध खनन पकड़ा था।

आरोपित मेसर्स एसआर ट्रेडर्स सैनिक फूड प्राइवेट लिमिटेउ कंपनी होशंगाबाद के खिलाफ 2241.93 घनमीटर रेत के एवज में दल में 60 गुना अधिक जुर्माना लगाना प्रस्तावित किया था। सुनवाई के दौरान आरोपितों की ओर से रेत खनन स्वीकृति के कई दस्तावेज पेश नहीं किए जा सके।