(www.arya-tv.com) बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्रा के कपड़े फाड़ने और अश्लील हरकत करने के मामले में कांग्रेस नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि घटना में बीजपी की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े लोग शामिल थे. उन्होंने कहा कि मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में रात तकरीबन डेढ़ बजे एक छात्रा से छेड़छाड़ की गई. वह एक छात्र के साथ जा रही थी, तभी कैंम्पस के अंदर अन्य लोगों ने बंदूक की नोंक पर छात्रा के कपड़े उतरवा लिए थे. उसका मोबाइल भी छीन लिया और अश्लील तस्वीरें निकालीं. इस मामले को लेकर छात्रों का जमकर प्रदर्शन जारी है. उधर उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी और संघ पर निशाना साधा है.
आरोपियों के ABVP से जुड़े होने के आरोप
अजय राय ने कहा कि इस घटना में बीजेपी की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए लोग शामिल थे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ही इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. विश्वविद्यालयों का संघीकरण किए जाने की वजह से इस तरह की घटना सामने आई है. सरकार ने विश्वविद्यालयों में संघ से जुड़े हुए लोगों को बैठा दिया है. छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना में विद्यार्थी परिषद के जो भी कार्यकर्ता और इन्हें शह देने वाले संघ से जुड़े हुए लोग शामिल थे, उन सभी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.