प्रदूषण संभलिए नहीं तो दिल्ली से खराब होगी गोरखपुर की हालत

# ## Varanasi Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) गोरखपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्युआई) धीरे-धीरे कर दिल्ली के करीब पहुंच रहा है। 18 नवंबर को गोरखपुर का एक्युआई 302 रहा तो 19 नवंबर को एक्युआई का लेवल 322 रहा, जबकि का एक्युआई 382 रहा। जिस गति से यहां एक्युआई में वृद्धि हो रही है, उससे तो कभी भी यहां का एक्युआई दिल्ली के बराबर होगा। लोग संभले नहीं तो यहां की स्थिति दिल्ली से भी अधिक खराब होगी।

दीपावली के बाद से ही बिगड रहा है हालत

दीपावली के बाद से ही शहर की हालत संभल नहीं रही है। शहर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है तो अधिक वाहनों के संचालन शहर की वायु दूषित हो रही है। जिले में करीब चार हजार ईंट भट्ठे हैं। करीब 10 लाख पंजीकृत वाहन हैं और रोजाना करीब इतने ही वाहन बाहर से यहां आ रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न सड़कों व भवनों का तेजी के साथ निर्माण कार्य जारी है।

निर्माण कार्यों की वजह से खराब हो रही है स्थिति

पर्यावरण के जानकारों का मानना है कि दीपावली के बाद ढेर सारे निर्माण कार्य व उद्योगों के कार्य ने जोर पकड़ा है। इसके साथ ही साथ तेजी से तापमान में गिरावट आयी है। इसके साथ ही साथ वातावरण में नमी बढ़ी है। इसके चलते वातावरण में मौजूद धूल के कण पीएम 2.5(धूल के कण का डायमीटर 2.5 माइक्रोन होता है) व पीएम 10(धूल के कण का डायमीटर 10 माइक्रोन होता है) का निराकरण नहीं हो पाता है। पिछले दो दिनों से इन कणों के निस्तारण के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।

हवा में बढी नाइट्रोजन डाई आक्‍साइड, अमोनिया व सल्‍फर डाई आक्‍साइड की मात्रा

इसके अलावा हवा में नाइट्रोजन डाई आक्साइड, अमोनिया, सल्फर डाई आक्साइड की भी मात्रा बढ़ी है। शुक्रवार शाम शहर का एक्युआई 322 रहा। पर्यावरण के जानकारों का मानना है कि यदि लोग वायु प्रदूषण के प्रति गंभीर नहीं हुए तो शहर की हालत और भी खराब होगी। शुक्रवार को प्रदेश के पांच शहरों को छोड़कर सर्वाधिक खराब स्थिति गोरखपुर की रही।

जानिए एक्युआई लेवल की स्थिति

0-50- अच्छा

51-100- संतोषजनक

101-200- सांस लेने में थोड़ी कठिनाई, बच्चे व बुजुर्ग के लिए सावधानी अपनाने की जरूरत

201-300- सांस लेने में तकलीफ देह स्थिति

301-400- अत्यंत खराब स्थिति

401 से ऊपर- हर किसी के लिए भयावह स्थिति

जानिए 19 नवंबर को क्या रही इन शहरों के एक्युआई की स्थिति

दिल्ली- 382

गोरखपुर-322

हापुड़- 380

बुलंदशहर-372

गाजियाबाद-364

मेरठ- 358

बागपत-331

बढ़ते प्रदूषण को लेकर डीएम ने बुलाई बैठक

जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, पर्यावरण विशेषज्ञ, कृषि अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए कुछ आवश्यक कदम लिए जाएंगे।

पौधा रोपण पर देना होगा ध्‍यान

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पंकज यादव ने बताया बढ़ते प्रदूषण पर लोगों को ध्यान देना होगा। विकास सतत प्रक्रिया है, वह जारी रहेगी, लेकिन इसके साथ ही साथ लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण पर ध्यान देना होगा। बिजली का फिजूल खर्च पूरी तरह से बंद करना होगा। वाहनों का प्रयोग नितांत जरूरत पर ही करना होगा। प्लास्टिक बैग का उपयोग पूरी तरह से बंद करना होगा। चिमनियों के ऊपर फिल्टर का प्रयोग करना होगा। पराली जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना होगा।