इस तरीके से करें असली और नकली गुड़ की पहचान, जानें क्या है पूरा मामला

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक विश्व में 42.2 करोड़ लोगों को डायबिटीज है। डायबिटीज लाइफस्टाइल से संबंधित गंभीर बीमारी है।

जब ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है, तब डायबिटीज की बीमारी लग जाती है। गलत खान-पान और ज्यादा मात्रा में चीनी के सेवन को इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है। ज्यादा चीनी का सेवन हेल्दी व्यक्ति को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

बाजार में चीनी के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इन विकल्पों में गुड़ सबसे ज्यादा मुफीद है। गुड़ न सिर्फ शुगर के मरीजों के लिए बल्कि हेल्दी लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

इस तरह करें गुड़ की पहचान

गुड़ में सबसे ज्यादा सोडा का इस्तेमाल किया जाता है। जिस गुड़ में सोडा का इस्तेमाल ज्यादा होगा, वह गुड़ सफेद ज्यादा होगा। इसके अलावा केमिकल के मिले होने के कारण गुड़ देखने में बहुत ज्यादा अच्छा होता है, लेकिन ऐसा गुड़ क्वालिटी में अच्छा नहीं होगा। ऐसे गुड़ में कैल्शियम कार्बोनेट और सोडियम बाइकार्बोनेट मिला हुआ हो सकता है।

1. केमिकल मिलाया हुआ गुड़ नमकीन और कड़वा होता है।

2. नकली गुड़ में शुगर क्रिस्टल मिलाया जाता है ताकि इसकी मिठास
बढ़ जाए।
3. गुड़ अगर पानी में पूरी तरह से न घुले या गुड़ का टुकड़ा पानी के
नीचे जम जाए तो ऐसा गुड़ नकली है।