डीएलएड की परीक्षा में महिला टीचर ने चलाई चप्पल:मनमाफिक ड्यूटी न लगाने पर गुस्सा थी

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के नगर निगम इंटर कॉलेज में प्राथमिक विद्यालय की टीचर ने इंटर कॉलेज के शिक्षकों को चप्पल से पीट दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। डीएलएड की परीक्षा के दौरान शिक्षिका और उसके पति ने विशेष कक्ष में ड्यूटी लगवाने को लेकर हंगामा किया था। इसके बाद शिक्षिका ने चप्पल उतार ली और पिटाई कर दी। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

मामला थाना ताजगंज क्षेत्र में नगर निगम इंटर कॉलेज का है। यहां पर तीन जुलाई से डीएलएड फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। एत्मादपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भवाई में तैनात शिक्षिका अलका उपाध्याय की ड्यूटी लगाई गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल के अनुसार, तीन जुलाई को अलका उपाध्याय ड्यूटी पर देर से आईं। जब वो आईं तो पेपर खुल रहे थे। इसके बाद उन्होंने सुबह ड्यूटी न लगाने की बात कहने लगीं और हंगामा शुरू कर दिया।

शिक्षिका के साथ तीन-चार लोग भी थे
शिक्षकों का आरोप है कि आठ जुलाई को अलका सेकंड इनिंग की परीक्षा शुरू होने से पहले आईं। शिक्षिका के साथ तीन-चार लोग भी थे। इसमें एक व्यक्ति अपने आप को शिक्षिका का पति बता रहा था। सभी लोग सीधे प्रिंसिपल कमरे में जा घुसे। उस समय फर्स्ट इनिंग की उत्तर पुस्तिका जमा करने का काम चल रहा था। आधे घंटे बाद दूसरी परीक्षा शुरू होनी थी।

विशेष कमरे में ड्यूटी लगाने का दबाव बनाते हुए किया हंगामा

शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षिका के पति ने प्रिंसिपल से कहा कि आपने मेरी पत्नी की ड्यूटी सुबह क्यों लगाई। इसके बाद वो विशेष कमरे में ड्यूटी लगाने का दबाव बनाते हुए हंगामा करने लगे। इस पर वहां मौजूद शिक्षकों ने उन्हें बाहर जाने को कहा।

उनसे कहा कि परीक्षा का समय है, बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं आ सकता। इस पर शिक्षिका भी भड़क गईं। प्रिंसिपल और शिक्षकों से अभद्रता से बात करने लगीं। हंगामा होने पर शिक्षकों ने महिला के पति को कक्ष से बाहर निकाला तो वो अपने एसडीएम रिश्तेदार की धमकी देने लगा और एक शिक्षक की कॉलर पकड़ लिया।