(www.arya-tv.com) मेरठ में बच्ची को दूध नहीं पिलाने पर पति ने पत्नी को पीट पीटकर घर से निकाल दिया। महिला ने थाने पहुंचकर आरोपित पति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस के पहुंचने पर आरोपित महिला को धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रशीद नगर में फैमिदा पत्नी उमर फारुख स्वजनों के साथ रहते है। दंपती की तीन साल की बच्ची दूध पीने के लिए रो रही थी। काम ज्यादा होने की वजह से फैमिदा ने पति फारुख से बच्ची को दूध पिलाकर शांत कराने के लिए बोल दिया। इसी बात को लेकर दंपती में कहासुनी हो गई। आरोप है कि फारुख ने पत्नी फैमिदा की डंडों से पिटाई कर दी।
महिला के शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्हें भी फारुख ने फटकार कर भगा दिया। किसी तरह महिला ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मी उसके घर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपित फरार हो गया। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी प्रशांत कपिल का कहना है कि महिला ने पति के खिलाफ तहरीर दी है। फारुख को पकड़ने के लिए टीम को भेजा गया था। लेकिन वह फरार हो गया था।
