विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ : Aryakul Group Of Colleges

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ, बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजज ने आज ज्येष्ठ के पाचंवे बड़े मंगल के अवसर पर गौरी बिजनौर रोड पर सीआरपीएफ बेस कैंप के पास,नटकुर में विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का शुभारंभ रामचरित मानस के पावन पाठ सुंदरकांड से शुरू हुआ। भंडारे का आयोजन कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह की देखरेख में आयोजित हुआ। श्रीराम और बजरंग बली के जयकारों के साथ शुरू हुए इस आयोजन में पूडी-सब्जी, छोला-चावल, कड़ी-चावल, शरबत और बूंदी को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।

प्रबंध निदेशक महोदय डॉ.सशक्त सिंह ने सर्वप्रथम कन्यायों को श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया, तत्पश्चात अन्य भक्तगण राहगीरों को भंडारे का भोजन कराया गया।

आयोजन में मानव विकास एवं सेवा संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश के निदेशक और भाजपा किसान मार्चे के शोध प्रमुख अभय सिंह भी उपस्थित रहे और भक्तगणों की सेवा की। आर्यकुल कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी,उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह,मैनेजर मोनू सिंह,सहायक रजिस्ट्रार रोहित कुमार,प्रबंध निदेशक के निजीसचिव कौशल यादव,सर्वजीत यादव,स्टोर प्रभारी नरेन्द्र श्रीवास्तव ने शिक्षकों व छात्रों के साथ मिलकर राहीगरों को प्रसाद खिलाया।कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित तरीके से एवं बिना किसी यातायात अवरोध के साथ संपन्न हुआ।