Huami ने लॉन्च किया Amazfit GTR का नया एडिशन, 24 दिन चलेगी बैटरी

Technology

शाओमी के स्वामित्व वाली कंपनी Huami ने भारतीय स्मार्टवॉच बाजार में अमेजफिट जीटीआर का नया एडिशन पेश किया है। कंपनी ने Amazfit GTR 47mm के दो नए वेरियंट पेश किए हैं जिनमें टाइटेनियम और ग्लिटर वेरियंट शामिल हैं। इनमें से एमेजफिट जीटीआर का 47एमएम वाला वेरियंट टाइटेनियम वर्जन में मिलेगा, वहीं 42एमएम वाले वर्जन का ग्लिटर एडिशन पेश किया गया है।

कीमत की बात करें तो 47 एमएम वाले टाइटेनियम वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और 42एमएम ग्लिटर एडिशन की कीमत 12,999 रुपये है। दोनों वेरियंट की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। Amazfit GTR 47 टाइटेनियम को लेकर बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी का दावा किया है। इसमें रबड़ स्ट्रैप दिया गया है।

Amazfit GTR 47 वर्जन की बैटरी को लेकर 24 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है, वहीं 42एमएम वाले वेरियंट की बैटरी को लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा है। 47 एमएम वाले वर्जन में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, वहीं 42 एमएम वाले में 1. 2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। दोनों स्मार्टवॉच के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग भी है।

वाटर रेसिस्टेंट के लिए दोनों वॉच में 5 ATM रेटिंग है। इसके अलावा इसमें जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ v5.0, 24 घंटे हर्ट मॉनिटरिंग और 12 तरह के स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे। इन दोनों स्मार्टवॉच के जरिए आप टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं और सभी तरह के नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं। वॉच के जरिए आप म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं।