इन बॉलीवुड फिल्मों को ऋतिक ने किया था रिजेक्ट, बाद में पछता रहे होंगे

## Fashion/ Entertainment

मुंबई। हर किसी के जिंदगी में तमाम अवसर आते हैं, जो टर्निंग प्वाइंट होते हैं उसकी जिंदगी के। कई बार हम समय रहते ऐसे अवसरों को पकड़ लेते हैं तो कई बार हम उन्हें तवज्जो ही नहीं देते। बॉ​लीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी उन्हीं किरदारों में से एक हैं जिन्होंने तमाम फिल्मों को न कह दिया। जिन्होंने बाद में बॉक्स आॅफिस में धमाल मचा दिया। आइए आज हम आपको बताते हैं ऋतिक की वो फिल्में जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट किया और बाद में वह काफी चर्चित हुईं।
वैसे तो ऋतिक रोशन ने कई हिट फिल्में की हैं, लेकिन कई ठुकराई भी हैं।

‘दिल चाहता है’

आमिर खान की फिल्म दिल चाहता है पहले ऋतिक रोशन को ऑफर की गयी थी? इस फिल्म में आमिर खान और अक्षय खन्ना के साथ ऋतिक रोशन को साथ में लेने के बारे में सोचा गया था। हालांकि जब उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी तो डायरेक्टर फरहान अख्तर ने ऋतिक की जगह सैफ को फिल्म में लिया था।

‘मैं हूं ना’

साल 2004 में फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैं हूं न’ में उन्होंने पहले ऋतिक को कास्ट किया, लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि दो बड़े सितारों का एक ही फिल्म में होने पर उनके बीच के संघर्ष और दिक्कतों को समझते हुए उन्होंने ऋतिक के बहनोई जायेद खान को लकी का रोल दिया। इसके बाद ये फिल्म बड़ी हिट हुई और सभी की फेवरेट बन गई।

स्वदेश
आशुतोष गोवारिकर की साल 2004 में आई फिल्म स्वदेस उन फिल्मों में से एक है जो ऋतिक रोशन को एक मामूली सितारे से सुपरस्टार बना सकती थी। आशुतोष ने सबसे पहले ये फिल्म आमिर खान को ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद आशुतोष, ऋतिक के पास पहुंचे और सोचा कि वे इस फिल्म को करने के लिए हां कहेंगे, लेकिन ऋतिक ने भी इस फिल्म को ना बोल दिया। बाद में शाहरुख खान इस फिल्म को करने के लिए राजी हुए।

इसके अलावा ‘रंग दे बसंती’, बंटी और बबली जैसी फिल्में भी ऋतिक को मिली, लेकिन उन्होंने इसमें कुछ खास नहीं देखा जो कि बाद में हिट साबित हुईं।