बरेली में रोडवेज को तीन दिन में कितने लाख रुपए का नुकसान, जानिए क्या है कारण

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रोडवेज की बसों को दिल्ली के लिए सवारियां नहीं मिल रही हैं। 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के कारण जहां बसों का संचालन ठप रहा तो वहीं अब आंदोलन उग्र होने के कारण लोग दिल्ली के लिए यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में बरेली रीजन की बसों में दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है।

सिर्फ इतना ही नहीं, दिल्ली के साथ-साथ मेरठ और गाजियाबाद के लिए भी बसों का आवागमन प्रभावित हुआ है। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 26 जनवरी से पहले रोडवेज बसों में दिल्ली-एनसीआर के लिए प्रतिदिन लगभग चार हजार लोग आवागमन कर रहे थे। इसमें बरेली के साथ-साथ अन्य परिक्षेत्रों की वह बसें भी शामिल हैं जो बरेली से होकर गुजरती हैं। इन बसों में भी यात्रियों की संख्या घट गई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि लॉकडाउन के बाद रोडवेज में यात्रियों की संख्या बढ़ी थी। लेकिन इधर तीन दिनों से दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या घटकर आधी रह गई है। सेटेलाइट बस अड्डे से दिल्ली के लिए सबसे अधिक एसी व साधारण बसों का संचालन होता है। यात्रियों की संख्या कम होने से तीन दिन में आठ से 10 लाख का नुकसान रीजन को हुआ है।