(www.arya-tv.com) एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल इस वक्त बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों 9 दिसंबर को होटल सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट में शादी करने वाले हैं। हालांकि, इस शादी को लेकर दोनों ने अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। कटरीना और विक्की की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। आइए, जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में:-
करण जौहर की है अहम भूमिका
विक्की और कटरीना की जोड़ी बनवाने में करण जौहर की काफी अहम भूमिका है। जब करण ने अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ पर कटरीना से सवाल पूछा था कि वो आगे किसके साथ काम करना पसंद करेंगी, तब उसके जवाब में कटरीना ने विक्की का नाम लिया था। ये बात करण ने जब विक्की को बताई तो वो इसे सुन कर दिल पर हाथ रखकर ‘बेहोश’ होने लगे।
सलमान खान के एक्सप्रेशन देखने लायक थे
फिर विक्की ने कटरीना को साल 2019 में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड के दौरान सरेआम शादी का प्रस्ताव दिया था। विक्की ने कहा था कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, शादियों का मौसम चल रहा है आप भी एक विक्की कौशल को ढूंढकर उससे शादी क्यों नहीं कर लेतीं। उसके बाद कटरीना से विक्की ने सीधे पूछ लिया कि मुझसे शादी करोगी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा – हिम्मत नहीं है।
हैरानी की बात तो ये थी कि ये सब सलमान खान की मौजूदगी में हो रहा था, जहां उनके एक्सप्रेशन देखने लायक थे। इस वक्त तो सभी ने इसे अवॉर्ड नाइट में एक्टर और होस्ट के बीच का मस्ती-मजाक समझकर नजरंदाज कर दिया था, हालांकि अब दोनों वाकई एक दूसरे के हो चुके हैं।
विक्की ने इन खबरों से इनकार कर दिया
कटरीना और विक्की उसके बाद लगातार साथ स्पॉट होने लगे थे। दोनों बी-टाउन की पार्टीज में साथ पहुंचने लगे थे। यहां तक कि कई बार विक्की को कटरीना के घर के बाहर भी स्पॉट किया गया था। साल 2019 के आईफा अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड फंक्शन में भी दोनों साथ ही पहुंचे थे और साथ बैठे थे। लगातार साथ तस्वीरें देखने के बाद हर किसी ने दोनों के रिलेशन का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था, हालांकि एक इंटरव्यू में विक्की ने इन खबरों से इनकार कर दिया।