(www.arya-tv.com) (Varanasi) के खूबसूरत नजारे को आसमान से देखने की हसरत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. वाराणसी में 6 महीने तक अब हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon) आसमान में उड़ते दिखेंगे. इस हॉट एयर बैलून से पर्यटक 500 मीटर की ऊंचाई से काशी विश्वनाथ, घाट और मां गंगा का अद्भुत नजारा निहार सकेंगे. इसी साल से इसे नियमित रूप से शुरू किया जा रहा है.
जिसके बाद साल में 6 महीने यानी अक्टूबर से लेकर मार्च तक पर्यटक इस हॉट एयर बैलून से रोमांचकारी सफर कर पाएंगे. इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) और पर्यटन विभाग (Tourism Department) के बीच समझौता भी हो गया है, जिसके तहत 10 हॉट एयर बैलून हर रोज आसमान में उड़ते दिखेंगे.
देव दीपावली शुरुआत की संभावना
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर के रावत ने बताया कि देव दीपावली (Dev Deepawali 2023) के पहले इस सेवा को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए लखनऊ के हेड ऑफिस से लगातार बातचीत जारी है.
पर्यटकों को मिलेगा एडवेंचर
बताते चलें कि इसके पहले भी ट्रायल के तौर पर पिछले साल इसे उड़ाया गया था, जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. इसी रिस्पांस को देखते हुए अब पर्यटन विभाग इसे रेगुलर तौर पर शुरू करने जा रहा है. माना जा रहा है हॉट एयर बैलून की शुरुआत के बाद पर्यटको को काशी में नया एडवेंचर मिलेगा.