कानपुर के ग्रीनपार्क में बनेगा 80 बेड का हॉस्टल:4.5 करोड़ की लागत, 93 लाख की पहली किश्त जारी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  यूपी के खिलाड़ियों के लिए ग्रीनपार्क और बेहतर होने जा रहा है। यहां पर बने हॉस्टल का दोबारा से निर्माण कराकर 80 बेड का छात्रावास तैयार कराया जाएगा। छात्रावास का निर्माण उत्तर प्रदेश खेल विभाग की तरफ से 4.5 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। अब छात्रावास में और भी खिलाड़ी रहकर ग्रीनपार्क में अभ्यास कर सकेंगे।

अभी 25 बेड का है छात्रावास

ग्रीनपार्क की उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने बताया कि अभी ग्रीनपार्क में बना छात्रावास 25 बेड का है। अब 80 बेड का छात्रावास बनेगा। जो कि डबल स्टोरी होगा। इसके अलावा खिलाड़ी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण कार्य कराया जाएगा। अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यहां पर कमरों के अलावा बाथरूम के साथ चेंजिंग रूम, किचन, वेटिंग हॉल, डायनिंग हॉल का निर्माण कराया जाएगा।

बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को नहीं भटकना पड़ेगा
ग्रीनपार्क में होने वाली अन्य खेलों की प्रतियोगिताओं में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को इधर-उधर होटल ढूंढने के लिए भटकना पड़ता है। अगर छात्रावास का निर्माण हो जाएगा तो काफी खिलाड़ी इस छात्रावास में भी ठहर सकेंगे। छात्रावास के निर्माण के लिए स्वाइल टेस्टिंग भी हो चुकी है।

93 लाख की पहली किस्त जारी की
छात्रावास को मंजूरी मिलने के बाद खेल विभाग की ओर से 93 लाख की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा इस छात्रावास को जुलाई माह से बनाना शुरू कर दिया जाएगा।

बीते कुछ सालों में ग्रीनपार्क में राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप और हॉकी की राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित हो चुकी हैं, जिसमें बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को रहने की दिक्कत हुई थी। इसी तरह जब भी कभी यहां पर राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है तो खिलाड़ियों को रोकने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।