तूल पकड़ता जा रहा है डॉ. आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल का मामला

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित डॉ. आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल में मान्यता के लिए मरीजों को बंधक बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ये अस्पताल डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज से संबद्ध है। ठाकुरगंज पुलिस अब डॉ. आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल से जुड़े सभी लोगों कार्रवाई करने जा रही है।

अस्पताल से जुड़े लोगों का ब्योरा मांगा

पुलिस ने विवेचना में वहां से जुड़े डॉक्टर और पैरा-मेडिकल स्टाफ को भी शामिल कर लिया है। साथ ही अस्पताल से जुड़े लोगों का ब्योरा सीएमओ ऑफिस और संस्था के सीए से मांगा है। वहीं इस मामले में मौके से गिरफ्तार कालेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. लव शेखर सक्सेना की पुलिस कस्टडी रिमांड और सर्च वारंट पर 16 फरवरी को कोर्ट फैसला देगी।

एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ठाकुरगंज पुलिस ने 8 फरवरी को डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में मजदूरों को अवैध तरीके से बंधक बनाकर इलाज कराने के आरोप पर कार्रवाई की थी। सर्च वारंट न होने के चलते पुलिस अभी तक कालेज में जांच पड़ताल नहीं कर सकी है। ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक कोर्ट में सर्च वारंट व मौके से गिरफ्तार डॉ. लव शेखर की कस्टडी रिमांड का प्रार्थना पत्र दिया है। बुधवार को उस पर फैसला आएगा। जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जएगी।

 नहीं मिल रही है कोई खास मदद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अस्पताल का नवीनीकरण अप्रैल 2021 के बाद से नहीं कराया गया। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जांच में आया है कि डॉ. लव शेखर को गिरफ्तार के दूसरे दिन अस्पताल का नवीनीकरण कराने के लिए आवेदन किया गया। पुलिस टीम इसका विवरण जुटाने के लिए लगातार सीएमओ ऑफिस के संपर्क में है, लेकिन कोई खास मदद नहीं मिल रही है।

बैंक ने भी कदम उठाया लगाया 19.27 करोड़ कर्ज वसूली का नोटिस

डॉ. एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज के खिलाफ बैंक ने भी कदम उठाया है। बैंक ऑफ इंडिया ने प्रबंधन द्वारा 19 करोड़ 27 लाख 23 हजार 827 रुपए लोन न चुकाने पर कालेज में और मालिक के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। बैंक के नोटिस में लिखा है कि डॉ. एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कालेज से जुड़ी जमीन बैंक में बंधक रखकर लोन लिया गया है। प्रबंधन इस देनदारी को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट करे।

एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. लव शेखर  गिरफ्तार
मेडिकल कॉलेज की मान्यता के मानक पूरा करने के लिए डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में दिहाड़ी मजदूरों को बंधक बनाकर उन्हें मरीज के तौर पर भर्ती किया गया था। मंगलवार को एक मजदूर की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया था। ठाकुरगंज पुलिस ने मजदूर अंशू की तहरीर पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. लव शेखर को गिरफ्तार किया था। वहीं सीआरपीसी की धारा 91 के तहत कॉलेज प्रबंधन को मामले से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।