होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया लगातार दोपहिया वाहन उपलब्ध करा रहा है

Business
  • होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया लगातार दोपहिया वाहन उपलब्ध करा रहा है
  • भारत अनलाॅक के साथ नए सामान्य जीवन की ओर बढ़ रहा है, साथ ही होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने मई 2020 में 1.15 लाख से अधिक युनिट्स बेचीं
  • होण्डा नेटवर्क ने ‘सुरक्षा सबसे पहले’ का दृष्टिकोण बनाए रखते हुए तकरीबन 10.5 लाख वाहनों की सर्विस की 

(www.arya-tv.com)गुरूग्राम ,लाॅकडाउन 3.0 और फिर 4.0 में सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने मई माह में दोपहिया वाहनों को डिस्पैच करना शुरू किया और कुल 54,820 दोपहिया वाहनों की बिक्री के साथ महीने का समापन किया। इसमें 54,000 घरेलू डिस्पैच एवं 820 वाहनों का निर्यात शामिल है।
होण्डा ने घोषणा की है कि मई 2020 में इसके दोपहिया वाहनों की रीटेल बिक्री 1.15 लाख युनिट्स के आंकड़े को पार कर गई है, इस माह में देश भर में होण्डा के वर्कशाॅप्स में 10.5 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों की सर्विस की गई। इसके अलावा इस महीने में होण्डा केे ठैटप् दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 6 लाख युनिट्स के नए आंकड़े तक पहुंच गई है।

कारोबार की बढ़ती गति पर बात करते हुए  यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘अप्रैल 2020 में ज़ीरो डिस्पैच के बाद मई 2020 में कारोबार का पहिया धीरे धीरे घूमने लगा है। अब तक होण्डा के 70 फीसदी डीलरशिप्स अपना संचालन दोबारा शुरू कर चुके हैं। हमारे नेटवर्क में छह ठैटप् प्रोडक्ट्स (3 स्कूटर और 3 मोटरसाइकल माॅडल्स) की पर्याप्त उपलब्धता के साथ, मई 2020 में हमारी शुरूआती रीटेल बिक्री का आंकड़ा 1.15 लाख युनिट्स को पार कर गया है। कोरोना के इस नए दौर में, होण्डा की डीलरशिप्स डिजिटल काॅन्टैक्टलैस कस्टमर एंगेजमेन्ट को बढ़ावा दे रही हैं। हमारे सर्वेक्षण में अच्छेे शुरूआती संकेत सामने आए हैं कि दोपहिया वाहन खरीदने की चाह रखने वाले 80 फीसदी उपभोक्ता लाॅकडाउन खुलने के 3 महीनों के अंदर अपना पसंदीदा होण्डा 2 व्हीलर खरीदना चाहते हैं।

इसके अलावा अब, सोशल डिस्टेंसिंग के इस समय में उपभोक्ता रोज़ाना आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन के बजाए दोपहिया वाहनों की ओर रूख कर रहे हैं। हमारा नेटवर्क इनके स्वागत और उपभोक्ताओं की नई उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे ठै.टप् मोर्चे की बात करें तो होण्डा की रु।फनपमजत्मअवसनजपवद 6 लाख से अधिक BSVI दोपहिया वाहनों के डिस्पैच के साथ बाज़ार में नया बदलाव ला रही है। साथ ही होण्डा, लाॅकडाउन के चलते प्रोडक्ट डेवलपमेन्ट में हुई देरी में भी सुधार पर काम कर रही है। वित्तीय वर्ष 21 के हमारे पहले लाॅन्च – नए सीडी 110 BSVI ड्रीम (होण्डा का सातवांBSVI माॅडल) की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस मोटरसाइकल को रु 62,729’ की आकर्षक शुरूआती कीमत पर बाज़ार में उतारा गया है।’’ 

मई 2020 में डीलर एवं सप्लायर सहित होण्डा का पूरा सिस्टम अपना संचालन दोबारा शुरू कर चुका है। होण्डा के 70 फीसदी से ज़्यादा डीलर अपना सेल्स और सर्विस संचालन शुरू कर चुके हैं। साथ ही, जहां होण्डा के 100 फीसदी- 308 सप्लायर प्लान्ट्स को संचालन दोबारा शुरू करने के लिए अनुमोदन मिल गया है, वहीं होण्डा ने 25 मई को अपने नरसापुरा प्लांट (कर्नाटक) में उत्पादन शुरू कर दिया। इसके बाद मनेसर (हरियाणा), तापुकारा (राजस्थान) और विट्ठलपुर (गुजरात) स्थित अन्य 3 प्लांट्स, जून के पहले सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से अपना संचालन दोबारा शुरू करेंगे।